NEWS

10-00-2023

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय का दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव (शौर्योत्सव-2023)

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय का दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव (शौर्योत्सव-2023) का समापन हो गया है। खेल महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने किया। इस वर्ष खेल उत्सव में 1000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कुलपति प्रोफेसर आरके सिन्हा और जीबीयू के रजिस्ट्रार डॉ. विश्वास त्रिपाठी ने 10 खेलों और 18 ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं के विजेताओं को सम्मानित किया। इस आयोजन में संत कबीरदास बॉयज हॉस्टल और महादेवी वर्मा और महामाया गर्ल्स हॉस्टल ने बेस्ट हॉस्टल का पुरस्कार जीता। आदर्श और चांदनी ने इस वर्ष शौर्योत्सव में क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार जीता। प्रोफेसर आरके सिन्हा ने बैडमिंटन, शतरंज, टेबल टेनिस और 100 मीटर रैंड 400 मीटर दौड़ के फैकल्टी टूर्नामेंट के विजेताओं को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों और फैकल्टी के क्रॉस कंट्री विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। शौर्योत्सव के आयोजन से जुड़े सभी विद्यालयों के डीन, छात्रावास वार्डन, अधिकारियों का भी प्रोफेसर आरके सिन्हा एवं डॉ. विश्वास त्रिपाठी ने अभिनंदन किया. प्रोफेसर सिन्हा ने वार्षिक खेल महोत्सव के सफल आयोजन के लिए खेल परिषद को बधाई दी और अंततः खेल प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। खेल कार्यालय प्रभारी डॉ. डीवी मंगल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के दौरान खेल परिषद के सभी सदस्य, डीन एकेडमिक्स, डीन स्टूडेंट्स अफेयर, वार्डन, चीफ वार्डन, वित्त अधिकारी श्री पंकज कुमार, स्टोर एंड परचेज ऑफिसर श्री परविंदर कुमार और अन्य फैकल्टी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम को ग्रैंड स्ट्रीट कैफे, जीबीयू और ईटवेल रेस्तरां कासना द्वारा प्रायोजित किया गया था। कार्यक्रम के लिए अंतिम दिन का लंच ईटवेल रेस्तरां, कासना द्वारा प्रायोजित किया गया था। ईटवेल रेस्टोरेंट के मालिक श्री कपिल मावी ने बताया कि शौर्योत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन जीबीयू के 2500 से अधिक विद्यार्थियों ने लंच का लुत्फ उठाया।

Bootstrap