14-00-2023
जीबीयू के छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्ट फोन
स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजनान्तर्गत जीबीयू के 650 छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरीत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, उत्तर प्रदेश ने विधानसभा चुनाव-2022 के लोक कल्याण संकल्प-पत्र में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत पांच वर्ष में दो करोड़ स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरण करने का संकल्प लिया था और आज का यह कार्यक्रम उसी संकल्प को मूर्तरूप प्रदान करने कि दिशा में एक प्रयास है। मुख्य अतिथि नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अपने अभिभाषण में कहा कि माननीय योगी के कुशल नेतृत्व मैं उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत पांच वर्ष में दो करोड़ स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण करने के प्रस्ताव को बाई सर्कुलेशन मंजूरी दी। वर्तमान वित्तीय वर्ष में चालीस लाख युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट बांटे जाने हैं जो स्नातक, स्नातकोत्तर तकनीकी, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल और नर्सिंग के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित होने हैं। मंत्री ने कहा कि जीबीयू उत्तर प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्रालय के अन्तर्गत एक उत्कृष्ट विश्वविद्यालय है इसके विकास में यह मंत्रालय सदैव अपना योगदान देगा। जीबीयू के कुलपति प्रो रवीन्द्र कुमार सिन्हा ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्ट फोन और टैब्लेट युवाओं के लिए बहुत ही लाभदायक योजना है जिससे युवाओं को काफ़ी फ़ायदा होगा। उन्होंने ने विशेषकर कुलाधिपति माननीय योगी आदित्यनाथ नाथ जी का विशेष आभार प्रकट किया क्योंकि इस परियोजना के शुरुआत में जीबीयू को इस में शामिल नहीं किया गया था लेकिन जब इसकी जानकारी उन्हें हुई तो उन्होंने ने इसका संज्ञान अविलम्ब लिया और आज उन्ही की विशेष प्रयास से जीबीयू के विद्यर्थीयों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। कुलाधिपति जी के इस विशेष प्रयास के लिए पूरा विश्वविद्यालय परिवार उनका आभारी है। साथ ही इन्होंने माननीय मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ जी का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने ने इस कार्यक्रम में अपनी अत्यंत व्यस्तता के बावजूद समय निकाल कर यहाँ आए और हमारे छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने स्मार्ट फोन और टैब्लेट वितरित किए। कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना उत्तर प्रदेश सरकार की छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। 25 दिसम्बर 2021 को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इस योजना का शुभारम्भ किया गया था। उत्तर प्रदेश डेवेलपमेंट सिस्टम्स कारपोरेशन लिमिटेड इस योजना की नोडल एजेंसी है। योजना के अंतर्गत 1 करोड़ छात्रों को टेबलेट/स्मार्टफोन देने का लक्ष्य पहले चरण में रखा गया है। इन्ही टेबलेट और स्मार्टफोन पर लाभार्थियों को शैक्षिक व उनके कैरियर से सम्बन्धित समस्त जानकारी प्रदान की जाएगी। टैबलेट/स्मार्टफोन के लिए छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत बाहरी राज्यों के छात्र भी पात्र है अगर वो उत्तर प्रदेश के किसी शैक्षिक संस्थान में पढ़ रहे है इस योजना का लाभ उन्हें भी दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के सरकारी एवं निजी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, संस्थानों से चिकित्सा शिक्षा के पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने वाले छात्रों को इसका लाभ मिल रहा है। मुझे आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई यह लैपटॉप टेबलेट वितरण योजना अपने मूल उद्देश्य को प्राप्त करेगी तथा उत्तर प्रदेश के होनहार छात्रों को तकनीकी एवं उनके अकादमिक क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति हेतु मील का पत्थर साबित होगी। डॉ मनमोहन सिंह जो कि इस परियोजना के लिए जीबीयू के नोडल अधिकारी ने बताया कि आज के कार्यक्रम में कुल 650 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन एवं टेबलेट वितरित किए जा रहे हैं जो विज्ञान एवं ह्युमानिटीज़ एवं सोशल साइंस, वाणिज्य, प्राध्योगिकी, बायोटेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। इन में से 172 स्मार्ट फोन स्नातक के सामान्य पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे हैं वहीं 478 टेबलेट बीटेक, एमटेक, एमए, एमएससी के छात्र-छात्रों में वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ शक्ति साही ने किया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के सभी अधिष्ठाता, शिक्षक, क्रमचारी एवं छात्र-छात्रायें शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम का देख रेख छात्र कल्याण विभाग एवं विश्वविद्यालय के छात्रावास के अभिरक्षकों की दिशानिर्देश में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।